चौतीसा लक्ष्मी प्राप्ति यंत्र



प्रभाव : - 

१ . इस के प्रभाव से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है । 
२.  जिस की दुकान धनदा कम चल रहा हो । उस को ये यंत्र अपनी दुकान में स्थापित
करना चाइये । इस के प्रभाव से दुकानदारी चलने लगती है । 

३. जिस के घर में धन का अभाव रहता हो उसको अपने घर में इस यंत्र को स्थापित  करना चाइये । 




विधान :- 

इस यंत्र को अष्टगंध या केशर की स्याही से अनार की कलम द्वारा रवि पुष्य नक्षत्र में निर्माण करना चाइये । 
विधिवध पूजन कर ११ पाठ श्री सूक्त के करने चाइये । गूगल से १०८ आहुति लक्ष्मी मंत्र की देनी चाइये । 


SHARE THIS
Previous Post
Next Post