v परिचय – यह धुआँ जैसा ,नीले रंग
का , वनचर , भयंकर , प्रकृती का तथा बुद्धिमान होता है । - पराशर
v इस ग्रह का शरीर
आधा , महाबलवान , काजल के पहाड़ जैसा , अंधकाररूप , भयंकर , साँप जैसा
, मुकुटयुक्त , भयंकर मुख से युक्त है ।
यह सिंहिका राक्षसी का पुत्र है । भक्तियोग अध्यत्मिक उन्नति , ज्ञान , मुक्ति , घर के खेल –
कैरम , ताश पाँसे आदि ।
v
कारकत्व – प्रवास का समय , रात्रि , सोए हुए प्राणी , जुआ
तथा साँपो का कारक राहु है । व्रण , चर्मरोग , भूख फोड़े – फुंसी इन का कारक केतु है । - पराशर
v ह्रदय , रोग , विषबाधा , पैर के रोग , पिशाच
बाधा , पत्नी या पुत्र का दुख , ब्राह्मण
और क्षत्रियों , शत्रु का भय , प्रेतबाधा
, शरीर की मलिनता से रोग यह केतु के कारकत्व है ।
राहु का विवरण राशियों के अनुसार
1.
मेष – यह पुरुष राशि , अग्नि तत्व की है । यह मंगल की प्रधान राशि
है । यह राहु क लिए अशुभ है ।
2.
वृषभ – यह स्त्री राशि , भूमि तत्व की राशि है । यह
शुक्र की राशि है । यह राहु के लिए शुभ है ।
3.
मिथुन – यह पुरुष राशि , वायु तत्व की राशि है । यह
बुध की प्रधान राशि है । राहु के लिए अशुभ है । पर कुछ ज्योतिषों के अनुसार ये राहु
की उच्च राशि है ।
4.
कर्क – यह स्त्री राशि , जल तत्व की राशि है । यह चंद्रमा
की प्रधान राशि है । यह राहु के लिए शुभ है ।
5.
सिंह – यह पुरुष राशि , अग्नि तत्व की राशि है । यह
सूर्य की प्रधान राशि है । यह राहु की प्रिय राशि है ।
6.
कन्या – यह स्त्री राशि , प्रथ्वी तत्व की राशि है ।
यह बुध की राशि है । राहु के लिए अशुभ है ।
7.
तुला – यह पुरुष राशि , आद्र , उष्ण राशि है । यह शुक्र की प्रधान राशि है । राहु के लिए अशुभ है ।
8.
वृचिक – यह स्त्री राशि , शीत जलतत्व की राशि है । यह
मंगल की राशि है । यह राहु की प्रिय राशि है ।
9.
धनु – यह पुरुष राशि , अग्नि तत्व की राशि है । यह गुरु की प्रधान
राशि है । यह राहु के लिए अशुभ है ।
10.
मकर – यह स्त्री राशि , प्रथ्वी तत्व की राशि है ।
यह शनि की राशि है । यह राहु की लिए शुभ है ।
11.
कुम्भ – यह पुरुष राशि है । यह शनि की प्रधान राशि है । यह राहु
के लिए अशुभ है ।
12.
मीन – यह स्त्री राशि है । यह जलतत्व राशि है । यह गुरु की राशि
है । यह राहु के लिए शुभ है ।