सप्तम भाव में शनि का प्रभाव और उपाय With English



  1.       सातवें भाव में शनि होतो आदमी कोई भी कार्य शुरू करने के बाद हिम्मत नहीं हारता और धन स्थायी रहता है ।
  2.       जिस व्यक्ति के सप्तम भाव में शनि होता है वह स्त्री सुख से वंचित रहता है । यदि शनि निर्बल हो या सप्तम भाव पर शुभ स्थानों पर बैठे शुभ ग्रहों की द्रष्टि हो तो कुछ पत्नी सुख प्राप्त होता है , परंतु फिर भी पत्नी के कारण कलहा बनी रहेगी तथा वह दाम्पत्य जीवन का पूर्ण आनंद न उठा सकेगा ।
  3.       सप्तम भाव में शनि हो तो व्यक्ति कठोर ह्रदय और राजनीति में अच्छा होता है , परंतु यह सुख एकांगी ही कहा जा सकता है ।
  4.       सप्तम भाव में शनि होतो व्यक्ति के लिए यात्रा करना भी कष्टदायक हो सकता है । 
  5.       व्यक्ति को न्यायालय एवं राज्य से निराशा प्राप्त होती है
  6.       प्रबल शनि सप्तम भाव में पत्नी से संपत्ति प्रदान करता है , स्थायी वैभव भी संभव है ।
  7.       ऐसा शनि स्त्री की कुंडली में होतो उसका विवहा विधुर , आयु में बड़े एवं संपत्तिवान व्यक्ति से होता है ।
  8.       मिथुन , कन्या , धनु , मीन राशि का शनि सप्तम भाव में ज्योतिष , अध्यापन , सम्पादन , गणित , मुद्रण के क्षेत्र में सहायक होता है ।
  9.       बाल्यावस्था में माता अथवा पिता का देहांत होता है , व्यक्ति गोद भी लिया जा सकता है ।
  10.   52 से 55वें वर्ष में धर्मपत्नी से विछोह संभव है ।




सप्तम भाव में शनि के लाल किताब के उपाय

1.   पराई स्त्री से अवैध संबंध कदापि न बनाएँ ।
2.   हर शनिवार के दिन काली गाय को घी से चुपड़ी हुई रोटी नियमित रूप से खिलाएँ ।
3.   शनि यंत्र धारण करें ।
4.   मिट्टी के पात्र में शहद भरकर खेत में मिट्टी के नीचे दबाएँ । खेत की जगह बगीचे में भी दबा सकते हैं ।
5.   अपने हाथ में घोड़े की नाल का शनि छल्ला धारण करें ।


           IN ENGLISH 
1. Seventh sense of operations since the Saturn Hoto man dare not lose any money and is sustainable.2. The person who sat in the seventh house is the woman is deprived of happiness.
3. If Saturn in seventh house person's hardened heart and is good in politics, but it may well be called one-sided.4. Hoto person to visit Saturn in seventh house can also be painful.5. People get disappointed with the Court and state6. Strong Saturn in seventh house wife, the property provides permanent wealth is possible.7. A woman's horoscope Saturn Vivha Hoto her widower, Age and property a person is8. Gemini, Virgo, Sagittarius, Saturn in Pisces in the seventh house astrology, teaching, editing, math, helps in the printing sector.9. Early childhood is the mother or father died, the person may also be adopted.10.52 in the 55 th year, wife of the Vicoh possible.



Measures in the seventh house Saturn's Red Book1. Adulterous woman never sleep create. 2. Every Saturday black bread smeared with cow ghee Feed regularly.3. Sat Hold equipment.4. Ceramics honey in the filling, press down on the farm soil. Field can also press the space in the garden.5. Your hand holding the horseshoe to the Saturn ring.





SHARE THIS
Previous Post
Next Post